राजपथ पर रिहर्सल के दौरान दिखी अंतर्राष्ट्रीय कूल्लू दशहरे की झांकी

1460

कुल्लू : गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के दशहरे की झांकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राजपथ पर दिखेगी. हिमाचल की शान माने जाने वाली यह झांकी जहाँ हिमाचल की संस्कृति की एक झलक प्रस्तुत करेगी वहीँ समूचे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात होगी. राजपथ में इन दिनों गणतंत्र दिवस की परेड हेतु रिहर्सल करवाई जा रही है तथा कुल्लू दशहरे की झांकी की भी रिहर्सल करवाई गई. वाद्य यंत्रों की धुनों से थोड़ी देर के लिए पूरा माहौल देवमय हो उठा.

वाद्य यंत्रों से देवमय हुआ माहौल

जब रिहर्सल के दौरान कुल्लू दहशरे की झांकी राजपथ पर निकली तो वाद्य यंत्रों से माहौल देवमय हो गया. इसे हिमाचल की शान कहा जाता है तथा दशहरे की यह झांकी राजपथ भी अपनी शान दिखाने जा रही है. जब भी देवी देवताओं के लिए वाद्य यंत्रों की धुन बजाई जाती है तो माहौल देवमय हो उठता है यह देवभूमि की शान है.