हिमाचल के 13 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय अवार्ड

18

आप सभी को अध्यापक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। इस वर्ष 5 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश के 13 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग ने इनकी सूची जारी कर दी है। शिमला स्थित राजभवन में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए प्रदेश भर से 40 आवेदन प्राप्त हुए थे। शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय कमेटी ने आवेदनों की जांच के बाद विभिन्न मापदंडों को ध्यान में रखते हुए 13 शिक्षकों के नाम अवार्ड के लिए फाइनल किए हैं।