
हिमाचल में नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव 10 जनवरी को होंगे.इस बारे वीरवार को अधिसूचना ज़ारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार 24,26 व 28 दिसम्बर को 11 से 3 बजे तक नामिनेशन दाखिल किए जा सकते हैं.29 दिसम्बर को नामाकानों की छंटनी होगी.
प्रत्याशी 31 दिसम्बर को 10 से 3 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते हैं. 31 दिसम्बर तक प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जायेंगे.
24 दिसम्बर से पहले पोलिंग स्टेशनों की सूची फाइनल होगी. 10 जनवरी को मतदान होगा.मतदान होने के बाद मतगणना होगी.मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.
12 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी. चुनाव की अधिसूचना के साथ ही नगर पंचायत व नगर परिषद के एरिया में चुनाव आचार संहिता लग गई है.











































































